दुजाना गांव मे टूटी फूटी सड़को पर सफर हो रहा मुश्किल
सुमेरपुर (पाली / राकेश कुमार लखारा) सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के दुजाना गांव में जगह जगह टूटी सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। बारिश के मौसम मे टूटी सड़को के कारण मुसीबत अधिक बढ़ गयी है, जिससे वाहन चालकों के साथ पैदल राहगीरों को भी निकलने मे दिक्कतें आ रही है। मानसून का सीजन होने के कारण अभी लोगो को टूटी सड़कों से निजात मिलने की उम्मीद भी नही दिख रही है। मानसून स्तर मे निर्माण व मरम्मत का कार्य पूरा नही हो सकता है। इस मामलें गांव के जनप्रतिनिधि व ग्राम पंचायत की ओर से पहले से ही कोई ठोस कदम नही उठाए जाने से स्थति बद से बदतर हो चुकी है। गांव में सड़कों पर बने गहरे गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। इसमें बरसाती पानी जमा होने से स्थिति काफी खराब हो चुकी है। इन गढ्डों में कई बार दुपहिया वाहन के फंसने से सड़क हादसे होते रहते हैं। गांव मे कई सड़कों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोग उस सड़क पर आवागमन के बजाय अन्य वैकल्पिक सड़क का प्रयोग कर रहे हैं। टूटी सड़कों मे पानी का भराव और गंदगी की वजह से ग्रामीणों को काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों को कीचड़ और गंदगी मे से आना जाना पड़ता है।