देवनारायण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया एक दिवसीय मेले का हुआं आयोजन
गुरला:- (बद्री लाल माली गुरला) क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुंदली के बासड़ा में भगवान देवनारायण मंदिर में भादवी छट को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रति वर्ष के अनुसार ग्राम बासड़ा में प्राचीन एवम चमत्कारी श्री देव देवनारायण मंदिर में भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दिन यहां मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय मेले का आयोजन भी हुआ। मंदिर को दूलहन व भव्य तरीके से दो तीन पहले से ही से ही शाम को जागरण एवं भजन कीर्तन से एवम अन्य कार्यक्रम का आयोजन होता है।
सुबह से ही दर्शनों के लिए भक्तो का तांता लग जाता है। प्रातः भगवान श्री देवनारायण की शोभा यात्रा ग्राम बासड़ा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होती हुई संपूर्ण ग्राम में भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचती। शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां, घोड़े, ढोल बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए भक्तो के साथ मंदिर पहुंची जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। मंदिर की अति प्राचीन परंपरा अनुसार मक्के की राबड़ी का भोग महाप्रसाद के रूप में भक्तो को वितरित किया गया। इस अवसर पर भगवान देवनारायण की प्रतिमा के सामने ध्वजा चढ़ाई गई उसके बाद भगवान देवनारायण की आरती कर प्रसाद वितरण की गई।
इस दौरान बड़ी संख्या में आरती दर्शन करने पहुंचे लोग गुंदली पंचायत के बासड़ा देवनारायण मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। देवनारायण मेला सेवा समिति के अध्यक्ष उम्मेदसिंह राणावत ने बताया कि बासड़ा के देवनारायण मंदिर में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट द्वारा की जाती है। भोपा नारायण लाल बलाई का परिवार यहां पांच पीढ़ी से सेवा कर रहा है। यहां साल में दो बार मेले का आयोजन किया जाता है। गुरला कारोई गुदंली बागोर गंगापुर पुर भीलवाड़ा गाडरमाला मोमी नोंगावा एवं आस पास के गांव के लोग दर्शन के लिए आते हैं। बासड़ा राजु गुर्जर मदन लाल कुमावत रतन लाल भडाणा लाल सिंह राणावत किसन लाल गुर्जर शिव लाल गुर्जर भुरा लाल गुर्जर आदि ग्रामीण मोजुद रहे।