जिंदल के विरोध में जालिया गांव के किसानों का धरना 84 वे दिन भी जारी

Sep 9, 2024 - 17:43
 0
जिंदल के विरोध में जालिया गांव के किसानों का धरना 84 वे दिन भी जारी

गुरला :- भीलवाड़ा  महुआ खुर्द पंचायत के जालिया गांव में जिंदल की अवैध ब्लास्टिंग और खनन के विरोध मेंआज 88 दिन सै धरना जारी है जिंदल की अवैध ब्लास्टिंग से गांव में  किसनो के घरों पर बड़े-बड़े पत्थर गिरते हैं कहीं घरों पर पत्थर गिरने से दीवारें टूट चुकी और टीन सेट भी फुट चुके हैं इसके बारे में पूर्व मैं ग्रामीणों ने कही बार प्रशासन को भी अवगत करा चुके हैं ज्ञापन देखकर फिर भी आज तक जालिया गांव के किसानो की कोई भी नहीं सुनी और विरोध करने पर झूठे मुकुज में लगाकर फसाया जाता है इसलिए हम आज जिंदल के यहां धरना स्थल पर घाटी के भेरुनाथ जी के सवा किलो का कास चढ़ा कर  मन्नत मांगी की हमारे विधायक लालाराम बैरवा को और मांडल पुलिस को सद्बुद्धि दें ताकि आगे सारी जांच पड़ताल करके केस दर्ज करें ने की  झूठे मुकदमे दर्ज कर के लोगों को झूठे केश मैं न फसाय वरना यहा भेरुनाथ जी कभी भी जूटा केश  का बदला ले सकते हैं ओर राजस्थान सरकार से भी और भारत सरकार से मीडिया के माध्यम से कहना चाहते हैं हम किसानों को प्रति क्यों नहीं ध्यान दिया जा रहा है करण किसान होने के नाते हमारी कोई नहीं सुन  रहा है हमारी पीड़ा को मुख्यमंत्री महोदय तक भी ज्ञापन देखकर पहुंचा चुके हैं और हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पास भी राज्यसभा सांसद राजेंद्र जी गहलोत को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर हम किसानों की आवाज दिल्ली तक पहुंचा चुके हैं और यह भी बताया गया है की हमारे यहां पर जन-प्रतिनिधि जिंदल के साथ मिलकर किसानों का सोषण कर रहे हैं इसलिए हम सरकार से मीडिया  के माध्यम से कहना चाहते हैं की जिंदल की लापिया पॉइंट पर हो रही है ब्लास्टिंग व खनन को तुरंत प्रभाव से लीज निरस्त करवा कर बंद करे ओर हम किसानों की सुनाई की जाए और सभी ग्रामीणों का कहना है की जिंदल की ब्लास्टिंग पॉइंट से मंत्र 500 मीटर की दूरी पर तीन गांव है पांच पांच सो घरों कि आबादी वाले गांव है और तीनों गाओ के विद्यालय है और बच्चे पढ़ते हैं  गांव के स्कूल में भी जिंदल की ब्लास्टिंग से पुरी स्कूल दरारों से तरबतर हो चुकी है  पर आज तक किसी ने हम किसानों की नहीं सुनी और कभी भी गांव में वह स्कूल में जन हानी  हो सकती है  जहां पर गांव के सभी बच्चे पढ़ाई करते हैं उनको भी हमेशा अपनी जान माल का खतरा बना रहता है गांव के किसान मुकेश रेबारी ने बताया की यहां पर आज 88 दिन से धरना जारी है और जिंदल हर जगह अपनी मनमानी कर रही है कोड की रोक के बावजूद अवैध ब्लास्टिंग कर रही है और खनन चारागाह के अंदर किया जा रहा है जिसकी सूचना हम गांव वाले मुख्यमंत्री के पास ज्ञापन के तौर पर भेज चुके हैं और राजस्थान माली सैनी महासभा प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली ने बताया की यहां पर 2017 से कोड का अवैध ब्लास्टिंग पर सख्त प्रतिबंध है जिसको लेकर माइनिंग विभाग जिंदल  जीला कलेक्टर एसडीम व तहसीलदार को पाबंद कर रखा है फिर भी जिंदल अपनी मनमानी से ब्लास्टिंग करती हैं जिस कारण अभी गांव में पांच-पांच किलो के पत्थर घरों पर आकर गिरे हैं और एक-एक क्विंटल के पत्थर खेतों में आकर गीरे हैं तब से किसान जिंदल पॉइंट पर धरना लगाकर  बैठे हुए हैं और ग्रामीणों का कहना है की जब तक जिंदल की लापिया पॉइंट पूर्ण रूप से बंद नहीं हो जाएगा तब तक ग्रामीणों का धरना जारी रहेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................