कोतवाली थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर मोहल्ले में स्थित ऑफिस व एक मकान को चोरो ने बनाया निशाना
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के दारूकूटा मौहल्ले में चोरों ने दो जगह पर चोरी की घटना करने का मामला प्रकाश में आया है। मंजीत सिंह झावा ने बताया कि उनका भाई गुरुबचन सिंह अपनी फैमली सहित अपने बेटे को लंदन के लिए दिल्ली से फ्लाइट में बैठाने के लिए दिल्ली गये हुए थे पूरा परिवार 11 तारीख बुधवार के दिन सुबह अपने घर के ताला लगा कर अलवर से दिल्ली गये थे गुरुवार की सुबह जब पड़ोसीयो ने देखा तो उनके बगल में साई साईंटिफिक के ऑफिस का ताला टूटा हुआ पड़ा था जब मोके पे मौजूद भीड़ ने ऑफिस की छत पर से देखा तो पता लगा कि पड़ोसी गुरुबचन सिंह के लोहे का दरवाजा भी टूटा हुआ दिखाई दिया जिसकी चाबी पड़ोसी जग्गुमल लखानिया के पास थी मकान की चाबी से ताले को खोल के देखा तो मकान के अंदर का सामान बुरी तरह से बिखरा पड़ा हुआ था जिसकी सूचना तुरंत प्रभाव से दिल्ली गये हुए मकान मालिक गुरुबच्च्न सिंह को फोन के माध्यम से दी गयी ।
कल देर शाम गुरुबचन सिंह अपने परिवार के साथ वापिस अलवर लोटा तो उसने पाया कि घर के अंदर से करीब 95 हजार के पास का केश व करीब 1.5 किलो चांदी के सिक्के ओर कुछ सोने के आभूषण सहित करीब 4 लाख के समीप का माल पार हो चुका है जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिसने मोके पर पहुंच कर पूरी घटना का जायजा लिया गया अभी पीड़ित परिवार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा दिया है लेकिन थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की घटना की वजह से लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है ।