बांदीकुई से जहाज़ के हनुमान जी को जाने वाली 25 वीं रजत पद यात्रा का सकट में किया स्वागत
सकट (अलवर) श्री जहाज मित्र मंडल बांदीकुई के तत्वाधान में सोमवार को बांदीकुई से जहाज़ के हनुमान जी तालाब के लिए 25 वीं रजत पद यात्रा ध्वज पूजन के साथ दोपहर 2:15 बजे रवाना हुई और शाम को सकट गांव पहुंची। पदयात्रा के सकट गांव में पहुंचने पर कस्बे की नदी किनारे स्थित श्री रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर मे जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान सकट एवं बजरंग सेवा समिति सकट के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा व रामेश्वर धाम के महन्त रमाकांत जैमन के सानिध्य में राम नाम का डुपटा व सकट चौथ माता की प्रतिमा की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। बजरंग सेवा समिति के पं रूप किशोर जैमन, ने बताया इस अवसर पर कि पदयात्रियों को जल पान के साथ ही भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई। इस मौके पर जहाज मित्र मंडल के अध्यक्ष दिनेश पारीक, संरक्षक मनोहर हरियाणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल जैन, पूर्व सरपंच नरसीराम मीणा, गोपाल लाटा, रामकेश मीणा, रामबाबू पंडा, पवन पटेल, केदार हरियाणा, डीएल सैनी, मुरारी लाल शर्मा, रमेश पंडितपुरा, मुन्ना वैध, बाबूलाल चौबे, रतन प्रजापत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट