सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया भीलवाड़ा विधानसभा कमेटी के चुनाव संपन्न
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया का विधानसभा क्षेत्र भीलवाड़ा का "पार्टी कन्वेंशन प्रोग्राम" कल रविवार को भीलवाड़ा शहर में आयोजित हुआ, प्रोग्राम में एसडीपीआई भीलवाड़ा विधानसभा की सभी ब्रांचो के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान स्टेट जनरल सेक्रेटरी नदीम अख्तर, राजस्थान स्टेट कमेटी ट्रेजरार जाकिर हुसैन, राजस्थान स्टेट कमेटी मेंबर इफ्तिखार खान के साथ भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी,जिला महासचिव इकबाल मंसूरी, जिला कमेटी मेंबर एडवोकेट जाकिर हुसैन, भीलवाड़ा से एसडीपीआई के विधानसभा प्रत्याशी रहे अब्दुल्ल रज्जाक अंसारी,जिला सचिव सलीम मंसूरी, वार्ड नंबर 49 से पार्षद हाजी सलीम अंसारी,वार्ड 57 पार्षद नाथूलाल राव , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इमरान देसवाली आदि मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया,सोशल डेमोक्रेटिक ऑफ़ इंडिया स्टेट कमेटी जनरल सेक्रेटरी नदीम अख़्तर ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में भीलवाड़ा जिले में जितनी भी सांप्रदायिक घटनाए हुई है ,उसमें जहां एक तरफ हमारे वोट लेने वाली तथाकथित सेकुलर पार्टीयां हमारे लिए एक शब्द बोलने को तयार नहीं थी , वही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ही वह वाहिद पार्टी है जिसने हर घटना के दौरान अपना डेलिगेशन भेज कर वहां के लोगो को हर संभव मदद की, इसलिये मौजूदा हालत को देखते हुवे आवाम को भी यह एहसास हो चुका कि हम लोगों को अब खुद ही अपनी कयामत को मजबूत करना चाहिए ।
पार्टी कन्वेंशन प्रोग्राम के साथ ही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया भीलवाड़ा विधानसभा कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें चुनाव प्रक्रिया के तहत राजू खान (पीओपी वाले) अध्यक्ष , आसिफ अंसारी सचिव, सद्दीक सोरगर उपाध्यक्ष, समीर सैयद सह सचिव,अबरार अंसारी को कोषाध्यक्ष एवं आबिद शेख को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया ,साथ ही फिरोज घोसी ,मोहम्मद इकबाल मेवाती, मोहम्मद शाहरुख ,बिलाल अंसारी, मोहम्मद हुसैन ,इमरान देशवाली, मोहम्मद आमिर ,शाहिद हुसैन शेख, इमरान शेख ,शेरु मंसूरी, नौशाद, अहमद शाह ,फुरकान अंसारी, जियाउद्दीन नीलगर,वसीम अकरम, मोहम्मद अबरार, शहजाद मंसूरी आदि को विधानसभा कमेटी मेंबर बनाया गया ।
इस मौके पर 25 से अधिक लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी ग्रहण की, साथ ही शहर की अलग-अलग मोहल्ले की कई ब्रांचो का गठन भी किया गया ।