स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई मित्रों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण
बयाना।स्वच्छ भारत मिशन अभियान के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में नगर पालिका बयाना की ओर से चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि मेडिकल कैंप में सीएचसी के फिजीशियन डॉ. रविंद्र गोयल और डॉ. भुवनेश मित्तल, नर्सिंग ऑफिसर सत्यप्रकाश छाबड़ी, गोविंद सिंह गुर्जर, इंदिरा, अनीता मीना, लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र चौधरी, कैलाश की टीम ने करीब 175 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कैम्प में मौके पर ही बीपी, शुगर जैसी जांचे भी की गईं। खांसी जुकाम वाले मरीजों को मौके पर ही दवाइयां दी गई। उसके साथ ही मेडिकल टीम ने मौसम में परिवर्तन को देखते हुए सफाई मित्रों से खानपान में सावधानी बरतने और मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए जागरूक किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, ईओ हनुमान शर्मा, वरिष्ठ लिपिक अमर सिंह धाकड़, कैशियर दीपक गुप्ता, विजय कुमार आदि कई कर्मचारी मौजूद रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय