बाहर से जांच नहीं कराएं और न हीं दवाएं बाहर से खरीदें, बीसीएमओ की आमजन से अपील
राजगढ़ (अलवर)
अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के बीसीएमओ की आमजन से अपील, सरकार की योजना के तहत 37 जांच अस्पताल में उपलब्ध, कोई भी मरीज अस्पताल से बाहर जांच ना कराए, अगर चिकित्सक बाहर की जांच लिखे तो अवगत कराए। बीसीएमओ डॉ. आरएस मीणा ने मरीज व परिजनों से अपील की है उन्होंने बताया कि अस्पताल से बाहर से जांच की कराने की शिकायत मिली थी। इस पर उन्होंने रैणी चिकित्सा प्रभारी को नोटिस दिया है।
रैणी अस्पताल में आने वाले मरीजों को अस्पताल से बाहर निजी कथित लैबों पर जांच कराएं जाने की शिकायत मिलने पर रैणी के ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए चिकित्सा प्रभारी को नोटिस जारी किया है। बीसीएमओ डा. आरएस मीणा ने मरीज व उनके परिजनों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की योजना के अनुरूप अस्पताल में 37 जांच और दवाएं उपलब्ध है। कोई भी मरीज अस्पताल से बाहर ना जांच कराए और ना ही दवाएं ले। सरकार की योजनाओं का लाभ ले। कोई चिकित्सक या अन्य कर्मी बाहर से जांच या दवाएं लेने के लिए मजबूर करे तो बीसीएमओ कार्यालय में अवगत कराए।
- अनिल गुप्ता