कॉफ़ी विद कलक्टर कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों ने बालिकाओं से संवाद कर परीक्षाओं की तैयारी के दिये सुझाव

Sep 25, 2024 - 20:23
 0
कॉफ़ी विद कलक्टर कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों ने बालिकाओं से संवाद कर परीक्षाओं की तैयारी के दिये सुझाव

भरतपुर, 25 सितम्बर। ज़िला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनांतर्गत नवाचार के रूप में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कॉफ़ी विद कलक्टर कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
जिला कलक्टर ने कॉफ़ी विद कलक्टर कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम के अवसर पर बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर सिविल सर्विसेज एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि किसी भी तैयारी से पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम के अुनसार रणनीति तैयार करें साथ ही सम्बन्धित विषय की बेसिक जानकारी एवं सामान्य ज्ञान हेतु नियमित समाचार पत्रों का पठन करें। उन्होंने छात्राओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उनकी जिज्ञासा एवं समस्याओं का आंकलन करते हुए कहा कि अभिभावकों द्वारा सुझाये गये मार्गदर्शन आपके भले के लिए हैं और उनके सपनों को साकार करने को एक उपलब्धि के रूप में देखें। उन्होंने कहा कि शिक्षा बेहतर भविष्य के निर्धारण का एक माध्यम है इसलिए शिक्षा पर विशेष फोकस रखें। उन्होंने अपनी सिविल सर्विसेज में आने की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कॉफ़ी विद कलक्टर कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम के तहत हमारा आपसी संवाद आगे भी जारी रहेगा।  
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को यूपीएससी, आरपीएससी एवं अन्य परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन देना है जिससे कि विद्यार्थी स्नातक के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं के मन से प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति भय को निकालने का प्रयास किया जायेगा जिससे छात्राओं को आगे साक्षात्कार के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसेज की तैयारी करने से पहले सिविल सर्विसेज में जाने के उद्देश्य के बारे में पता होना चाहिए जिससे हम हमेशा मोटिवेट होते रहें। यूआईटी के सचिव ऋषभ मण्डल ने बालिकाओं को तकनीकी शिक्षा के साथ सिविल सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 10, 11 व 12 की बालिकाओं ने भाग लिया। 
कार्यक्रम में एडीईओ श्याम सिंह सागर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अखिलेश, महिला अधिकारिता के उपनिदेशक राजेश सिंह, सीडीपीओ कुम्हेर महेन्द्र अवस्थी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं ने भाग लिया।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................