नारायणपुर डाकघर मे सुकन्या समृद्धि योजना के कैंप में खोले ज्ञे 300 से अधिक खाते
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) राष्ट्रीय अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत नारायणपुर क्षेत्र की बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि के खाते खोलने के लिए कस्बे के मुख्य डाकघर में अलवर मण्डल के प्रवर अधीक्षक महोदय ए जब्बार की अध्यक्षता, सहायक अधीक्षक चंद्रेश मीणा के निदेशन एवं संयोजन तथा पोस्टमास्टर सुरेन्द्र सिंह चौधरी के प्रबंधन में सफल शिविर का आयोजन किया गया | साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को ए जब्बार साहब ने प्रशंसा पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया
कार्यक्रम में सुकन्या के कुल 310 खाते खोले गये एवं डाक जीवन बीमा के 12 प्रस्ताव 50 लाख का sum assured के साथ 133655/- रुपए का प्रथम प्रीमियम अर्जित किया गया। कार्यक्रम में सुकन्या समृद्धि योजना के संबंध में एक विस्तृत व्याख्यान माला आयोजित हुई एवं बालिकाओं की शिक्षा एवं शादी के के लिए सुरक्षित एवं बेहतर प्रतिफल वाले निवेश के रूप में 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं का मात्र 250/- के न्यूनतम निवेश राशि से खाते खोलने हेतु प्रेरित किया गया | सुकन्या खाते में जमा राशि पर आयकर की धारा 80 सी के तहत छूट है।
कार्यक्रम में में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट सुरेश चौधरी, प स सदस्य राजेंद्र प्रसाद रैगर, विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड पंच नारायणपुर दिनेश कुमार चौधरी, पूर्व पार्षद रामकरन गुर्जर, पूर्व सरपंच शंभू दयाल सैनी, रिटायर्ड पोस्टमास्टर बजरंग सिंह शेखावत, जगदीश यादव एवं कस्बे के गणमान्य व्यक्ति एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। नारायणपुर उप डाकघर के समस्त कर्मचारियों ने देवी सहाय सैनी की अगुवाई में सभी मेहमानो एवं आगुन्तकों का स्वागत किया ।