विद्यार्थियों ने देखी सिवरेज कनेक्शन व शोधन की प्रक्रिया
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन व अधिशासी अभियंता राजकुमार मीणा के निर्देशन में मकराना पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीवरेज परियोजना के तहत निर्मित परिसंपत्तियों के कार्य स्थलों पर एक्सपोजर विजिट किया। कार्यक्रम में रुडीप के सहायक अभियंता श्रीकांत यादव ने विद्यार्थियों को सीवरेज शोधन प्रक्रिया की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। वहीं एल एण्ड टी कंपनी के राजेश पाल ने विद्यार्थियों को सीवरेज कनेक्शन की प्रक्रिया से लेकर पानी के शोधन की प्रक्रिया को मानचित्र के माध्यम से विस्तार से बताया। साथ ही बताया कि उक्त प्रक्रिया को अपनाने से क्षेत्र का माहौल शुद्ध रहता है तथा बीमारियों से भी निजात मिलती है। कैप रुडीप के बीएल गोठवाल ने कहा की स्वच्छता का ध्यान सभी को रखना चाहिए। हर एक जागरूक नागरिक का दायित्व बनता है कि वे आमजन को स्वच्छता के प्रति जागृत करे। इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों की ओर से प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कई सवाल जवाब भी किए। उन्होंने डायरेक्टर अनुराग व स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में रोहिणी, राधा अन्य स्टाफ ने विजिट को सफल बनाने में भागीदारी निभाई।