स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर शास्त्री व गाँधी को किया याद
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में जमात के पास स्थित श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन आज महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उनके संदेशों का पालन करते हुए महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता का कार्य किया गया। इस दौरान महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं द्वारा शास्त्री व गांधी पर अपने विचार व्यक्त किए गए तथा स्वच्छता कार्य में हिस्सा लिया गया।
महाविद्यालय निदेशक डॉ ज्योत्सना सिखवाल के द्वारा शास्त्री जी व गाँधी पर विचार रखते हुए स्वच्छता के महत्व को बताया की स्वच्छता ही सेवा है जो हर भारतीय का दायित्व भी है। प्राचार्य डॉ भावना शर्मा व महाविद्यालय प्रबन्धक सुशील बिजारणियां तथा स्वयं सेविकाओं द्वारा भी अपने अपने विचार रखे गए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता सुरेश चौधरी, पवन वर्मा, विकास सैनी, राकेश सैनी, प्रकाश चंद, सुरेश खारङीया, गजेंद्र सिंह, सुमन सैनी, ललिता सैनी, कविता सैनी आदि भी उपस्थित रहे।