35 इल्मस सदस्यों ने किशोर कुमार के गाए बेहतरीन नगमों को गाकर स्वरांजली दी
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी ने जयपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट में मिले सुर मेरा तुम्हारा की 63 वीं कड़ी में 35 सदस्यों ने किशोर कुमार के गाए बेहतरीन नगमों को गाकर स्वरांजली दी । महासचिव और कार्यक्रम संयोजक कुंज बिहारीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोर कुमार ने अपने करियर में करीब 2,678 हिन्दी गाने गाए थे: राजेश खन्ना के लिए सबसे ज्यादा 245 गाने और संगीतकार आर.डी. बर्मन के साथ 563 गाने गाए. किशोर कुमार ने हिन्दी के अलावा तमिल, मराठी, असमी, गुजराती, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम, और उड़िया फ़िल्मों के लिए भी गाने गाए. किशोर कुमार ने 28 नामांकनों में से सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक के लिए आठ फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीते. किशोर दा के प्रमुख एकल और युगल गीतों में मेरे सपनों की रानी , मेरे मेहबूब क़यामत होगी , माय नेम इज़ एंथोनी गोंजालवेस, रिमझिम गिरे सावन , रफ्ता रफ्ता देखो आंख, ओ निगाएं मस्ताना, मेरी भीगी भीगी सी , तेरे बिना जिंदगी से कोई, मैं तेरे प्यार में पागल ,ओ यारा तू जान से प्यारा,तुम आ गए हो नूर आ गया है, लेकर हम दीवाना दिल, हाल कैसा है जनाब का, बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा, तेरे चेहरे से नज़र , जीवन के हर मोड़ पर आदि गीत रहे । आ चलके तुझे मैं लेके चलूं, रुक जाना नहीं तू कहीं हार के, चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना मोटिवेशनल गीतों पर कोरस ने जान डाल दी ।
सदस्यों में कुमकुम जैन, सुषमा शर्मा, मनीषा डॉ विकास सक्सेना, डॉ अभिषेक, शरद शर्मा, अशोक दरियानी, रश्मि वंदना मिश्रा, ऊषा मित्तल, लक्ष्मण हरजानी, डॉ भट्ट, पूजा खोरवाल, मंजू लक्ष्मण चैनानी, मीना कंजानी, मंजू टेकचंदानी, अनिल जैन , आज़ाद अपूर्वा , मोहन मिश्रा , आलोक वर्मा , चंदन सिंह, हेमचंद गहलोत, दिव्या गोपालानी, श्याम पारीक ने समां बांधा। अध्यक्ष गणेश चौधरी,उपाध्यक्ष गोपेंद्र पाल सिंह, नीरज मिश्रा ने अगुवानी की । कार्यक्रम का संचालन दीपक भार्गव और अर्चना पारीक ने किया जिन्दगी प्यार का गीत है पर सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।