स्कूलों में समय-समय पर मेडिकल कैंप का आयोजन कर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के निर्देश
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय खैरथल में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली, पानी, सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने संपर्क पोर्टल के विभिन्न मापदंडों पर सभी अधिकारियों की समीक्षा कर आने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने ने तंबाकू 2.0 अभियान के तहत खुले में तंबाकू उत्पादों की बिक्री तथा स्कूल परिसर के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर अधिकारियों को चालान करने के निर्देश दिए ।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने की प्रगति की समीक्षा कर मंडी सेक्रेटरी से मंडी में आ रही उपज की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौसमी बीमारियों की जानकारी प्राप्त कर अस्पतालों में दवाइयां की उपलब्धता की सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर समय-समय पर स्कूलों में भी मेडिकल कैंप का आयोजन कर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने की निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर के नवाचार मिशन स्वस्थ जीवनशैली के विभिन्न वार्डों में आयोजित कैंपों में आ रहे मरीज एवं दिए जा रहे उपचारों की समीक्षा कर अबतक की प्रगति जानी। उन्होंने कोऑपरेटिव विभाग के अधिकारियों को प्रचार प्रसार कर किसान भाइयों को डीएपी के बजाय सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का उपयोग कम लागत मे अधिक उपज प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि एसएसपी से जुड़ी भ्रांतियां दूर हो सके।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग विकास यादव, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, विद्युत विभाग, नगर परिषद कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा, उपनिदेशक श्रम विभाग राकेश चौधरी, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।