थानागाजी से एलिवेटेड रोड वन्य जीवों के लिए उपयुक्त
सरिस्का राष्ट्रीय टाईगर रिजर्व क्षेत्र से निकलने वाले सरिस्का एलिवेटेड रोड से एक तरफ़ खुशहाली के संकेत दिखाई दे रहे हैं वहीं दुसरी तरफ एलिवेटेड रोड को नटनी का बारा से कुशालगढ भृहतरी थानागाजी होते हुए नहीं बनाया जाएगा तों यह एक क्षेत्र विशेष के साथ सरिस्का के विकास में बाधक होने के साथ वन्य जीवों के लिए ज्यादा लाभ कारी साबित नहीं होगा । सरिस्का में एलिवेटेड रोड की उपयोगिता वन्य जीवों की रक्षा, पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ यात्रा के समय रहा गीरों को समय की बचत कों देखना आवश्यक है, यहां लागत से तुलना करना मायने नहीं रखता। वन्य जीवों सुरक्षा , पारिस्थितिकी तंत्र, वनस्पतियों के संरक्षण तथा भविष्य में उपजने वाली रास्तों की मांगों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है, सरिस्का अभयारण्य का एक बहुत बड़ा क्षेत्र थानागाजी राजगढ़, जमवारामगढ़ क्षेत्र से जुड़ा होने के साथ बाघ परियोजना क्षेत्र को इसी क्षेत्र में बड़ाने की अपार संभावनाएं बनती है। थानागाजी भृतहरी सड़क मार्ग को लेकर पुर्व में आंदोलन भी हों चुके हैं, दो से तीन दशक पुर्व थानागाजी भृतहरी सड़क मार्ग एन एच मार्ग था जिसे बदला गया वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सरिस्का प्रशासन तथा राजस्थान सरकार को निर्णय लेते हुए थानागाजी भृतहरी मार्ग पर ही एलिवेटेड रोड बनाना चाहिए, वन वनस्पति एवं वन्यजीव अभयारण्य बचाओ अभियान राजस्थान के संयोजक व प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा का कहना है कि सरिस्का में एलिवेटेड रोड की उपयोगिता केवल परिवहन के लिए नहीं है, पारिस्थितिकी सिस्टम, वनस्पतियों वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जरूरी है यदि यह तालवृक्ष होते हुए बनाया जाता है तो वन्य जीवों को ओर अधिक ख़तरों का सामना करना पड़ सकता है साथ ही सरिस्का का विकास बाधित होने के साथ लोगों में सरिस्का के प्रति सहानुभूति ख़त्म होने कि सम्भावना ज्यादा पैदा होती है।
- रामभरोस मीणा