दीपावली से पहले बाजार हुए गुलजार खरीदारों की बढ़ रही है बाजार में भीड़
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) रोशनी के पर्व दीपावली को लेकर जहां लोगों में ख़ास उत्साह है तो बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है,दीपावाली का पर्व बेहद करीब होने से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुँच रहे हैं। परम्परागत दीपावली में मिट्टी के दिए एवं मोमबत्तियां देखी जा रही हैं। प्रकाश को नए अंदाज में फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस बार दिवाली पर रंग-बिरंगी, बिना धुएं वाली, सुगंधित मोमबत्तियां और खास खुशबू वाले दीपकों ने बाजार में धूम मचा रखी है। लोगों के द्वारा इस बार मोमबत्तियां की जगह अधिकांश दीपक काफी पसंद किए जा रहे हैं। ,इसके अलावा पानी के दीपक भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
अच्छी ग्राहकी से दुकानदार भी काफी खुश है, दुकानदारों ने बताया की इस बार बाजारों में चाइना का माल बहुत कम मात्रा में है। और ग्राहक भी लोकल सामान को ही ख़ास तवज्जों दे रहे हैं । फिलहाल दीपावली के करीब होने से सभी बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है।