चार दिवसीयआवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
34 छात्रा ने लिया भाग, शाहपुरा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगी शामिल
गुरला:- (बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 गुरला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खिलाड़ियों के लिए पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए पूर्व प्रशिक्षण शिविर का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरला में आयोजन किया जा रहा है। शुरू हुए चार दिवसीय आवासीय शिविर में 34 छात्रा ने भाग लिया। इस दौरान छात्राओं को खेल के साथ ही मानसिक रूप से मजबूत होने और खेल भावना से खेलने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरला के प्रधानाचार्य एवं शिवर संयोजक निलम कुमार पुरोहित।
प्रशिक्षक उदय लाल सेन व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सेठ मुरलीधर मानसिंह राबाउमावि भीलवाड़ा ने बताया कि चार दिवसीय आवासीय शिविर राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में छात्राएं भाग ले रही हैं। शिविर का उद्देश्य राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के खेल में सुधार करना और उन्हें परिस्थितियों के अनुकूल ढालना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से पूर्व प्रशिक्षण से खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी। शिविर में शारीरिक शिक्षक महादेव बैरवा जगदीश कुमावत मोहन लाल कोली लादुलाल खटीक रूप नारायण विश्नोई पुनम जीनगर पुजा उपाध्याय रानी बतरा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।