राजकीय अम्बेडकर ईडब्ल्यूएस बालक छात्रावास नदबई में आवेदन शुरू
भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में नदबई मुख्यालय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजकीय अम्बेडकर ईडब्ल्यूएस बालक छात्रावास का संचालन 8 नवम्बर से किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज शर्मा ने बताया कि नदबई मुख्यालय पर संचालित विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक में अध्ययनरत विद्यार्थी जिनके मूल निवास की दूरी नदबई मुख्यालय से 5 किमी या अधिक हो वे विभागीय पोर्टल http:/SJMS.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर छात्रावास में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रावास में आवास करने वाले छात्रों को निशुल्क आवास के साथ ही भोजन, स्कूल यूनिफार्म तथा दैनिक उपभोग की समस्त वस्तुएँ निशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी।