भरतपुर जिला गजेटियर को 55 वर्श बाद किया जा रहा है अपडेट सूचनाओं के अवलोकन व जांच हेतु जिला संपादक मंडल का गठन आमजन भी दे सकते हैं सुझाव
भरतपुर, 08 नवम्बर। आयोजना (जनशक्ति) विभाग राजस्थान सरकार द्वारा भरतपुर जिले के गजेटियर का करीब 55 वर्ष बाद अद्यतन किया जा रहा है। इससे पूर्व वर्ष 1971 में भरतपुर जिले का प्रथम गजेटियर प्रकाशित किया गया था। जिला गजेटियर जिले के भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य को दर्शाने वाला सरकार का महत्वपूर्ण प्रकाशन है।
मुख्य आयोजना अधिकारी रामराज मीना ने बताया कि जिला गजेटियर ड्राफ्ट की बारिकी से जांच हेतु जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपादक मंडल का गठन किया गया है जिसमें विभिन्न सेक्टरों के विषय विशेषज्ञों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त ड्राफ्ट में अंकित तथ्यों के संबंध में सुझाव/आपिŸायां आमंत्रित करने हेतु गजेटियर ड्राफ्ट को भरतपुर जिले की वेबसाइट पर आमजन के अवलोकन हेतु भी उपलब्ध कराया गया है। आमजन गजेटियर ड्राफ्ट में अंकित तथ्यों अथवा विषय-वस्तु के संबंध में अपने सुझाव/आपिŸायों से संबंधित पूर्ण जानकारी (तथ्यों तथा संदर्भां सहित) 15 दिवस की अवधि में विभागीय ई-मेल आईडी cpobpr86@gmail.com, cpo.bha@rajasthan.gov.in पर भिजवा सकते हैं।
भरतपुर जिले के गजेटियर ड्राफ्ट हेतु लिंक
https://jankalyanFile.rajasthan.gov.in//Content/UploadFolder/DepartmentMaster/100/2024/Oct/30409/10059616539-40c6-49c3-b24b-1d99e4dfbaeb.pdf