जिला कलक्टर के निर्देशन में जिलेभर में अधिकारियों ने परखी स्कूलों का व्यवस्थाऐं
जिला कलक्टर ने किया महाराजा बदनसिंह स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण
भरतपुर, (16 नवम्बर / कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देशन में शनिवार को जिलेभर में प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता, भवन की स्थिति, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं योजनाओं में पात्र विद्यार्थियों को लाभान्वित की स्थिति का जायजा लिया। जिला कलक्टर डॉ. यादव ने जिला मुख्यालय स्थित महाराजा बदनसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता का परखा तथा विषयवार कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण कर भवन की स्थिति, साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा क्षतिग्रस्त भवनों को हटवाने एवं नवीन कक्षों के निर्माण का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी कमियों को समय पर एसडीएमसी के माध्यम से ठीक कराया जाये। उन्होंने कहा कि आने वाले सर्दी के मौसम एवं मच्छरों से बचाव के लिए कमरों की खिडकियों के टूटे हुए शीशे एसडीएमसी के माध्यम से जाली के साथ नये लगवाने की कार्यवाही शीघ्र करायें।
जिला कलक्टर ने कहा कि पुराने जर्जर भवन के अनुपयोग को दखते हुए इसे नगर विकास न्यास केे माध्यम से जमीदोज करायें जिससे किसी प्रकार का हादसा नहीं हो। उन्होंने कमरे में आनी वाली सिलन को रोकने के लिये पानी की टंकी के नल को प्लम्बर द्वारा बदलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने शौचालय की साफ सफाई एवं भवन की छतों की साफ-सफाई लेबर लगाकर करवाने, सीढ़ियों की साफ-सफाई एवं पेड़ों की कटाई करवाने हेतु लेबर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय की मरम्मत हेतु राशि के लिये प्रस्ताव बनाकर समसा के माध्यम से करवाये जाने की कार्यवाही करें जिससे विद्यार्थियों को पुस्तकालय काम आ सके। उन्होंने कमरों की देहरी को एसडीएमसी से मााध्यम से हटवाने के निर्देश भी दिये
जिला कलक्टर ने विद्यालय की पुरानी प्रयोगशालाओं का भी निरीक्षण किया तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा असुरक्षित घोषित किये जाने पर जमीदोज कर नयी प्रयोगशाला बनाने हेतु प्रस्ताव एसडीएमसी के माध्यम से समसा को भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालय के मैदान को पक्का होने पर दौड़ के लिये ट्रेक व बास्केट बाल के लिये ग्राउण्ड तैयार कराया जाये।
जिलेभर में 14 अधिकारियों ने किया 31 स्कूलों का निरीक्षण- जिला कलक्टर के निर्देशन में जिलेभर में 14 प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा 31 स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल ने विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता, परिसर में साफ-सफाई, भवन की उपयोगिता, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों का उपयोग की स्थिति तथा विभागीय योजनाओं का विद्यार्थियों को लाभ की स्थिति को देखा। निरीक्षण दल में जिला कलक्टर के अतिरिक्त, प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर राजीव शर्मा सहित जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, एसीईओ जिला परिषद, जिले के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार शामिल रहे।