नेत्र लैंस प्रत्यारोपण एवं नाक कान गला तथा हड्डी रोग जांच निशुल्क शिविर में 500 मरीजों की जांच कर दिया परामर्श
22 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए किये चिन्हित
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) स्वामी संत हिरदाराम , पुष्करराज ,संत सतराम दास साहिब एवं संत कंवर राम साहिब के आशीर्वाद से एवं जिला अंधा निवारण समिति के आर्थिक सहयोग तथा सहाय हॉस्पिटल मोती डूंगरी जयपुर, सिद्धम कान ,नाक,गला रोग हॉस्पिटल जयपुर , जीव कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में और संत कंवर राम हरि मंदिर ट्रस्ट किशनगढ़ बास के सौजन्य से रविवार को संत कंवर राम हरि मंदिर में नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण तथा नाक कान गला, हड्डी रोग जांच शिविर लगाया गया जिसमें सैकड़ो मरीज ने अपनी जांच करवाई शिविर में 22 मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर सहाय हॉस्पिटल जयपुर ऑपरेशन के लिए ले जाया गया
सिंधी समाज के प्रवक्ता सुनील बतरा ने बताया कि निशुल्क जांच शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव लाला, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुखराम, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिंकू गुप्ता एंव दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जमना दास आहूजा ने अपनी सेवाएं दी, विशाल निशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण एवं कान, नाक, सिर मुख गला कैंसर तथा दंत रोग जांच शिविर प्रातः 9:00 बजे आरंभ हुआ जो की दोपहर 3:00 बजे तक चला शिविर में मरीजों को नजर के चश्मे दवाइयां एवं कान की मशीनें निशुल्क दी गई शिविर के दौरान सिंधी समाज के अनेक गणमान्य लोग तथा सेवादारी मौजूद रहे|