बिना पर्यावरण स्वीकृति लिए खनन कार्य कर रहे लीज धारकों पर कसेगा शिकंजा: AME ने खनन कार्य से जुड़े व्यापारियों और कंसल्टेंट की ली बैठक
रूपवास क्षेत्र में बिना पर्यावरण स्वीकृति (EC) लिए खनन कार्य कर रहे लीज धारकों पर शिकंजा कसने के लिए खनिज विभाग के AME मनोज कुमार तंवर ने शुक्रवार को रूपवास स्थित खनिज कार्यालय में खनन कार्य से जुड़े व्यापारियों और कंसल्टेंट की बैठक ली। बैठक मे तंवर ने कहा कि खनन पट्टाधारी खान संचालन से जुड़े सभी नियमों की पालना करें, ताकि खनन कार्य में कोई रुकावट पैदा न हो। तंवर ने कहा कि जिले के सभी लीज धारकों को राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन कमेटी से ईसी (एनवायरमेंट क्लीरियेन्स) भी लेनी होगी। एएमई ने बताया कि क्षेत्र के 259 खनन पट्टों में से 11 खनन पट्टाधारियों ने अभी तक स्टेट कमेटी से अनुमति के लिये आवेदन नहीं किया है। जल्द ईसी के लिए आवेदन नहीं किया तो खनन कार्य में व्यवधान हो सकता है। जिन लीज धारको और खनन पट्टाधारियों ने अभी तक स्टेट कमेटी से ईसी के लिये आवेदन नहीं किया है तो वे जल्द आवेदन कर दें। आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसम्बर है। तंवर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आवेदन नहीं करने पर खान विभाग द्वारा खनन पट्टा निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय