ग्रामवासियों की चिकित्सक की मांग पर विधायक और चिकित्सा विभाग ने लिया संज्ञान, अविलंब लगाए गए चिकित्सक

Nov 25, 2024 - 19:26
 0
ग्रामवासियों की चिकित्सक की मांग पर विधायक और चिकित्सा विभाग ने लिया संज्ञान, अविलंब लगाए गए चिकित्सक

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने चिकित्सालय परिसर में धरना दिया। ग्रामीणों ने बताया कि लम्बे समय से चिकित्सक पद रिक्त चल रहा है और मौसम बदलने के साथ ही सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन चिकित्सक नहीं होने से ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के कारण आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा और धरना दिया।

ज्ञात रहे विगत दिनों भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद विधायक  और चिकित्सा विभाग ने आश्वस्त किया था कि जैसे ही हमारे पास व्यवस्था होगी यहां पर डॉक्टर लगाया जाएगा और आज डॉक्टर विधायक महोदय और चिकित्सा विभाग ने अविलंब संज्ञान लेते हुए इस समस्या का समाधान किया।ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन के बाद लगाए दो चिकित्सक गढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने धरना देने के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया और चिकित्सा सुविधाएं सुचारु रूप से संपादित करने के लिए दो चिकित्सक प्रतिनियुक्ति पर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं जिसमें डॉ राजकुमार स्वामी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलाहेडा को सोमवार व बुधवार को गढ़ी लगाया है। बसई जोगियान डॉ रेखा मीणा को मंगलवार व शुक्रवार को गढ़ी चिकित्सालय पर लगाया गया है।इस मौके पर राकेश दायमा, राजेन्द्र सैनी, राजपाल सिंह शेखावत, राकेश गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, सीताराम स्वामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................