58वें पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक पुलिस सम्मेलन 2023 के तहत जिला स्तरीय पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस आयोजित

भरतपुर
भरतपुर जिले में अपराध नियंत्रण , कानून व्यवस्था और जन-सुरक्षा से जुड़े सरोकारों पर जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का जिला स्तरीय रात्रि विश्राम सहित पुलिस ऑफिसर्स सम्मेलन आयोजित किया गया। 58 वें पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक पुलिस सम्मेलन 2023 की सिफारिश की अनुपालन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आयोजित सम्मेलन के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ सम्मेलन के मुख्य अतिथि व अध्यक्ष महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समस्त वृत्ता धिकारीगण समस्त थानाधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी गण शामिल रहे ।पुलिस ऑफिसर्स कांफ्रेंस के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस में न्यू क्रिमिनल लॉज, साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध, संगठित अपराध, अंन्तर्राज्यीय गैंग, गैंगस्टर एवं अपराध नियंत्रण, महिलाओं बच्चों व कमजोर तबके के लोगों के विरुद्ध होने वाले अपराध पर नियंत्रण, कम्युनिटी पुलिसिंग , सोशल मीडिया एवं जनता के मध्य सहयोग एवं सहभागिता ,नए कानूनों की पालना में आने वाली समस्याओं, जिले में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था आदि विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श व मंथन किया गया। पुलिस अधिकारी सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर बयाना हरिराम ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर वैर जयनारायण मीना, सहायक पुलिस अधीक्षक वृत शहर भरतपुर पंकज यादव आईपीएस वृत्ताधिकारी वृत ग्रामीण श्रीमती आकांक्षा कुमारी, वृत्ता धिकारी वृत्त बयाना कृष्णराज, वृत्ताधिकारी वृत्त रुपवास नीरज भारद्वाज, वृत्ताधिकारी वृत उज्जैन अनिल डोरिया, वृत्ताधिकारी वृत्त नदबई अमर सिंह, वृत्ताधिकारी वृत भुसावर धर्मेंद्र शर्मा सहित जिले के समस्त थानाधिकारीगण शामिल हुए।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय






