मारपीट कर मोबाईल फोन और रूपयों लूटने के मामले में, 2 आरोपी गिरफ्तार

बयाना सदर थाना पुलिस ने मारपीट कर मोबाईल फोन, रूपयों लूटने के मामले में, 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बलराम यादव ने बताया कि 4 दिसंबर को भरतलाल पुत्र भगवत प्रसाद निवासी खोहरा ने एक मामला दर्ज कराया था कि 1 दिसंबर को अपनी मोटर साईकिल से ग्राम बछांमदी से अपने गांव खोहरा आ रहा था। शाम करीब 6.45 बजे ग्राम गुरधा नदी में सेढ मैया के चबूतरा के पास पहुंचा तो मोटर साईकिल सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और मोबाईल फोन, नगद 3700 रुपये व मेरी मोटरसाईकिल की आर.सी, आधार कार्ड व बैंक के कागजों को लूट कर फरार हो गए। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मोनू कुमार पुत्र लखनलाल उम्र 22 साल व मिलन पुत्र लक्ष्मन उम्र 19 साल जातियान जाट निवासियान बछामदी थाना लखनपुर को भरतपुर शहर से गिरफ्तार किया गया है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय






