श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की 66 वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर कस्बे में निकाली भव्य कलश यात्रा

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) लधुकाशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर में कस्वा के आराध्य देव श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की 66 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कलश यात्रा मन्दिर प्रांगण से निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर भजन गाती हुई चल रही थी। कलश यात्रा में टैक्टर ट्राली में श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तस्वीर को फूल मालाओं से सजाकर एवं आरती कर मन्दिर प्रांगण से रवाना किया गया। कलश यात्रा कस्बा के प्रमुख मार्गों श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की कुटिया, सीताराम जी मंदिर, गोपाल जी मंदिर, पुराना बाजार, चांदनी चौक, लाल चौक,जैन मंदिर, बिचपुरी पट्टी,नया बस स्टैंड, किला रोड होते हुए पुन मन्दिर प्रांगण पहुंची। कलश यात्रा का कस्वा वासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया। एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की आरती कर भोग प्रसाद चढ़ाया। कलशयात्रा में महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग लोग बैंड बाजों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे।बैंड बाजों पर बज रहे भक्तिमय भजनों से कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया। श्री श्री 1008श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की कुटिया पर 66 वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।






