घुमंतु अर्ध घुमंतु परिवारों की सहायता शिविर का हुआ आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) जिलाधीश एवं लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी के आदेश अनुसार आज नगर पालिका के प्रांगण में विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु जातियों के लिए संबंधित विभागों के द्वारा सहायता शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा ने बताया कि इस शिविर में राशन कार्ड नो घुमंतु पहचान प्रमाण पत्र 50 आवासीय व्यक्तियों को निशुल्क आवंटन पांच प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमि पर आवास की व्यवस्था 29 जिसमें 22को भूमि आवंटन हेतु जगह चिन्हित कर ली गई है।शेष सात लंबित आवेदन है।
वृद्धववस्था पेंशन योजना में दो आवेदन विधवा पेंशन योजना दो आवेदन प्राप्त हुए जिनका निस्तारण कर दिया गया है। शिविर में कुल आवेदनों की संख्या 99 निस्तारण आवेदन 32 लंबित आवेदन 67 रहे हैं।