विधालय में एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों की बैठक का हुआ आयोजन

सकट .क्षेत्र के नीमला गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शुक्रवार को विधालय की प्रधानाचार्य मंजू बैरवा की अध्यक्षता में एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विद्यालय की गतिविधियों एवं समभागियों का रजिस्ट्रेशन के साथ ही विधालय के विकास को लेकर चर्चा की गई एवं विद्यालय मे नए परिवेश की भी जानकारी दी गई बैठक मे उपस्थित सभी एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों का संस्था प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर समाजसेवी हरिओम पाण्डु,राम दयाल बड़वाला,देशरतन गुप्ता, रमाकांत मिश्रा,ओमप्रकाश शर्मा,कन्हैयालाल मीना,कमलेश मीना, पंकज शर्मा,अमरसिंह बैरवा,राम खिलाड़ी,रामावतार शर्मा,राधेश्याम,गिर्राज प्रसाद,दीनदयाल,नरेन्द्र,मातादीन,चरणसिंह, प्रेम, सुनीता सैनी,उर्मिला,अनोप,अंजली,ननगों देवी,सुनीता देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






