तेज ठंड और शीतलहर से करें बचाव, घर से बाहर निकलते समय बरते सावधानी -सीएमएचओ डॉ गुर्जर

Dec 20, 2024 - 21:58
 0
तेज ठंड और शीतलहर से करें बचाव, घर से बाहर निकलते समय बरते सावधानी -सीएमएचओ डॉ गुर्जर

झुंझुनूं (अरुण मुंड)
 सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने वर्तमान में चल रहे तेज ठंड और शीतलहर के दौर को देखते हुए आमजन को बचाव और सावधानी बरतने का आह्वान किया है। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि 
शीतलहर से प्रभावित रोगियों के लक्षण में शरीर का ठण्डा पड़ जाना, शरीर का सुन्न पड़ना, नाड़ी का धीमा व मन्द पड़ जाना, रोये खड़े हो जाना व श्वसन तेज चलना आदि होते है। रोगी द्वारा समय पर उपचार नहीं लेने पर होगी की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने विभाग के सभी चिकित्सा स्टॉफ को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। 
डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ और नोडल अधिकारी डॉ भंवर लाल सर्वा ने बताया कि शीतलहर और ठंड से बचने के लिए 
आमजन को ये उपाय अपनाने चाहिए। 
1. जहां तक हो सके घर के बाहर कार्य हेतु दिन में निकले।
2. स्वंय को व बच्चों को उपलब्ध ऊनी कपड़ों से ढके।
3. फुटपाथ पर रहने वाले भ्रमणशील जातियां, जैसे भिखारी, गाड़ियालुहार आदि रात्रि में रेन बसेरा, सार्वजनिक भवन, धर्मशालाकों में रहें। खुले स्थान पर न सोयें।
4. रात्रि में बाहर कार्य करना/रहना वसवश्यक हो तो अपने पास अंगीठी, आवश्यक लकड़ी व कूड़ा करकट जलाकर अलाव लगाकर तापने की व्यवस्था करें।
5. शीतलहर में अधिकतर गर्म भोजन का सेवन करें और खाद्य पदार्थ जैसे गुड़, तिल, चिकनाई, चाय, कॉफी आदि का सेवन करें।
6. शारीरिक श्रम अधिक करें, हो सके तो सुबह व्यायाम करें। तेल की मालिश करें।
7. जिस व्यक्ति को शीत / शीतलहर का प्रभाव पड़ जाये उसे तत्काल कम्बल, रजाई आदि से ढकें।
पास में अंगीठी, हीटर आदि जलाये। कमरे में ताजा हवा का रास्ता बन्द न करें।
गर्म पेय पदार्थ गुड़, चाय, चिकनाई (घी), कॉफी, तेल का अधिक उपयोग करें।
• गर्म पानी की थैली उपलब्ध हो तो उससे सेक करें। बाद में पास के चिकित्सालय में दिखाये, जहां तक हो सके गर्म पानी से नहाये।
• शीत/शीतलहर से प्रभावित होने पर व्यक्ति को शीघ्र ही नजदीकी चिकित्सा संस्थान में उपचार हेतु ले जायें या ले जाने की सलाह देंवे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................