बड़ागांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आगाज, प्रकृति से बंद करें खिलवाड़ - सैनी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) हरियालो बड़ा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय सीनियर स्कूल बड़ागांव के खेल मैदान में 201 पेड़ लगाकर 1151 पेड़ लगाने की मुहिम शुरू की गई. कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि समाज के प्रत्येक तबके के लोगों की भागीदारी रही और जन सैलाब उमड पडा.
मुख्य अतिथि गुढ़ा थानाधिकारी राम मनोहर सिंह थे. कार्यक्रम को प्रिंसिपल मानसिंह पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी पंचायत शिक्षा अधिकारी राधेश्याम तानेनिया बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा बीके साक्षी बहन गायत्री परिवार के बजरंग सोनी ने संबोधित किया।
पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी ने कहा कि किस प्रकार खेजरोली में एक एक पेड़ की रक्षा के लिए लोगों ने अपनी जान दे दी थी पूरे सावन महीने में वर्षा की झड़ी लग जाती थी किंतु यह इतिहास की बात हो गई है हमने प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया है जिसकी बदौलत पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। अतः प्रत्येक व्यक्ति पेड़ लगाए वह उसकी परवरिश भी करें.
उपस्थित लोगों में विशेष रूप से प्रिंसिपल महिपाल सिंह एजिस के डायरेक्टर अमर सिंह गोमती देवी संस्था के डायरेक्टर चंदू शर्मा जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया पंचायत समिति सदस्य दीपेंद्र सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य राजीव गोरा पूर्व सरपंच राजेंद्र सैनी पूर्व सरपंच सत्य प्रकाश तानेनिया महंत रवींद्र रामनिवास सिंह शुभम चौहान राम जी कटारिया सुरेंद्र कटारिया प्रहलाद टिबडेवाल अरविंद दाधीच अशोक पारीक अशोक तुलस्यान सुरेश पारीक रघुवीर सिंह झूथाराम तानेनिया पर्यावरण प्रेमी ग्यारसी लाल जिनोलिया प्रवासी धीरज कमल राजपुरोहित सुरेंद्र सिंह पूरन सिंह समंदर सिंह प्रवीण जांगिड़ मारू राम चौधरी प्रहलाद सैनी कुरडा राम किशोरी लाल कुमावत बिशन सिंह मोतीलाल पटवारी मोहनलाल पूर्व मैनेजर श्रीराम पूर्व मैनेजर अनेक स्कूलों के बालक स्टाफ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।