रिंगस से खाटूधाम 9वीं निशान ध्वज पदयात्रा: 25 को अलावडा़ से श्री श्याम सखा मंडल सदस्य दल होगा रवाना
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा ) श्री श्याम महासंघ परिवार द्वारा निकाली जा रही रिंगस से खाटूधाम 9वीं निशान ध्वज पदयात्रा में शामिल होने 25 को अलावडा़ से बस में श्री श्याम सखा मंडल सदस्य दल होगा रवाना। ब्रज मेवात राठ श्री श्याम महासंघ परिवार द्वारा रिंगस से खाटूधाम निकाली जा रही 9वीं निशान ध्वज पदयात्रा में शामिल होने अलावडा़ से बस में 25 दिसंबर को प्रातः श्री श्याम सखा मंडल और बाल सखा मंडल सदस्यों का दल होगा रवाना ।
श्री श्याम सखा मंडल अध्यक्ष आनंद गोयल ने बताया कि रिंगस से खाटूधाम ब्रज मेवात राठ श्री श्याम महासंघ परिवार द्वारा प्रेम पीठ तिजारा पीठाधीश ललित मोहन ओझा के सानिध्य में निशान ध्वज पदयात्रा निकाली जा रही है। जिसमें शामिल होने के लिए कस्बा अलावड़ा से श्री श्याम सखा मंडल और श्री श्याम बाल सखा मंडल सदस्यों का दल बस से 25 दिसंबर को प्रातः अलावडा़ से श्याम बाबा का गुणगान करते हुए बस से रवाना होगा। जिसमें श्री श्याम सखा मंडल अध्यक्ष आनंद गोयल, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार,कोषाध्यक्ष योगेश कुमार छिलवाड़, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा,दल का नेतृत्व करेंगे।