जिला हाॅटी॔कल्चर डेवलपमेंट सोसायटी अलवर द्वारा नौगांवा मे आयोजित किया जा रहा दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार
नोगांवा कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव में दिनांक 23, 24, दिसंबर 2024 को जिला हाॅटी॔कल्चर डेवलपमेंट सोसायटी अलवर द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार उच्च तकनीकी-आवश्यकता,महत्व एवं प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
इस सेमिनार में 100 प्रतिभागी कृषक भाग लेंगे यह किसान नई-नई तकनीकी से अपनी फसल का लाभ ले सकेंगे साथ ही अपनी फसल में लगने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे इस सेमिनार में फसलों से संबंधित कई प्रकार के व्याख्यान करवाए जाएंगे साथ ही उच्च तकनीक उद्यान के पहलुओं पर चर्चा की जाएगी इसके लिए जिले के बाहर से जैसे भरतपुर जयपुर एनएचआरडीएफ करनाल से भी व्याख्याता इसमें कृषकों को व्याख्यान देंगे जिसमें संरक्षित खेती के साथ-साथ जो अलवर जिले की मुख्य फसल है प्याज इसके बारे में भी व्याख्यान रखा गया है इसके दौरान कृषकों को जो व्यावहारिक समस्याएं हैं उनका भी समाधान किया जाएगा इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर के. एल .मीना, करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर बलराज सिंह कृषि महाविद्यालय नौगांव अधिष्टाता डॉक्टर सुमन खंडेलवाल क्षेत्रीय अनुसंधान अधिकारी डॉक्टर गोपाल चौधरी सहायक निदेशक कृषि विस्तार पवन यादव कृषि अधिकारी विनोद त्यागी डॉक्टर विकास आर्य डॉक्टर हंस राम माली डॉक्टर राकेश डॉक्टर पूनम उद्यान कृषि अधिकारी मनोज चौधरी राजहंस नर्सरी मैनेजर शीश मोहम्मद रिटायर सहायक कृषि अधिकारी धर्म सिंह गुर्जर सहायक कृषि अधिकारी नौगांव धनराज सिंह राठौर सहायक कृषि अधिकारी मुबारिकपुर राकेश गुर्जर कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम गुर्जर हवा सिंह निर्मल पप्पू लाल जांगिड़ पत्रकार नरेश चंद जैन आजाद गुड्डू जैन आदि उपस्थित रहे
- छगन चेतीवाल