सरकार संस्कृति के संरक्षण, संवर्द्धन एवं युवाओं को अवसर देने के लिए संकल्पित - बेढम
युवा महोत्सव में साकार हुई लोक संस्कृति

भरतपुर 2 जनवरी। (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि सरकार संस्कृति के संरक्षण, संवर्द्धन एवं युवाओं को अवसर देने के लिए संकल्पित है। युवा हमारी संस्कृति को संरक्षित करते हुए आगे बढें तो निश्चित रूप से विकसित भारत की कल्पना साकार होगी।
गृह राज्य मंत्री गुरूवार को बीडीए के ऑडिटोरियम में आयोजित संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में संभाग के सभी जिलों से आए युवाओं को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पंचप्रण एवं विकसित भारत की थीम पर आयोजित किये जा रहे हैं। इससे हमारी सांस्कृतिक परम्परा एवं कलायें संरक्षित होने के साथ दूर दराज के क्षेेत्रों की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवा हमारी सांस्कृतिक परम्परा व कला को आगे बढायेंगे तो निश्चित रूप से विश्वगुरू बनने की कल्पना साकार होगी। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा पद्धति, चिकित्सा पद्धति विश्व में अतुलनीय रही है, देश के ग्रामीण अंचलों की कला व संस्कृति को संरक्षित कर सरकार द्वारा युवा महोत्सव के माध्यम से पुर्नजीवित करने का कार्य किया जा रहा है।
गृह राज्य मंत्री ने आव्हान किया कि युवा विदेषी संस्कृति के स्थान पर भारतीय संस्कृति को आत्मसात कर अपनी रूचि की विधा को अपनाकर देश के विकास में सक्रियता से भागीदार बनें। उन्होंने युवाओं को स्थानीय बृज संस्कृति के कार्यक्रमों का भी समावेश करने एवं लोकगायन, लोकविधा को देश दुनिया तक पंहुचाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक युवा महोत्सव में भाग लेने वाले युवाओं को नगद पुरूस्कार का प्रावधान किया है। इससे प्रदेश भर में छिपी हुई प्रतिभाओं आगे बढने का अवसर मिलेगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता ने कहा कि युवाओं को सांस्कृतिक मंच प्रदान करने से इस प्रकार के आयोजन द्वारा छिपी हुई प्रतिभा को आगे बढने का अवसर मिलेगा। उन्होंने लोक कला, लोक गायन के साथ मांडणा शैली, विज्ञान के मॉडल एवं परम्परागत चित्रकारी को भी आगे बढाने के लिए ऐसे आयोजनों को महत्त्वपूर्ण बताया।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि युवा महोत्सव के द्वारा दूरदराज की प्रतिभा को अवसर मिला है। लोक कला, लोक परम्परा के साथ युवाओं के मस्तिष्क में नये नये विचारों से विज्ञान के मॉडल, आधुनिक जीवन शैली के लिए उपयोगी सहायक आविष्कारों का प्रदर्शन भी देखने को मिला है।
शिक्षाविद सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि भारत विश्व में युवाओं का देश है, गौरवशाली संस्कृति को अपनाकर युवा भारत के बारे में जाने-भारत को माने तथा भारत का बनने का प्रयास करें तो निश्चित रूप से भारत विश्वगुरू बनेगा। अधिवक्ता मनोज भारद्वाज ने विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं को कर्तव्यनिष्ठा के साथ आगे आने का आव्हान किया। गिरधारी तिवारी ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमीं नहीं है।
संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग विनोद कुमार धवन ने स्वागत करते हुए बताया कि ब्लॉक स्तर से संभाग स्तर तक के इस आयोजन में 23 विधाओं को शामिल किया गया है। संभाग स्तरीय आयोजन में 218 युवा भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की लोक कला, लोक संस्कृति के साथ प्रदर्शनी के माध्यम से परम्परागत एवं वैज्ञानिक विचारों को जीवन्त किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आरडी बंसल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कमलसिंह, अतिरिक्त कल्क्टर प्रशासन घनष्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, सीडीईओ मधु भार्गव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं बडी संख्या में संभाग के सभी जिलों से आये युवा कलाकार उपस्थित रहे।
दर्शाये परम्परागत व भविष्य के उपयोगी मॉडल- युवा महोत्सव में सभी जिलों से आये विद्यार्थियों ने लोक गीत एवं लोक गायन के साथ सिलाई, बुनाई, मांडणा, चित्रशैली के द्वारा परम्परागत विधाओं को जीवन्त रूप में दर्शाया। अनेक युवाओं ने स्मार्ट सिटी एवं दुर्घटनाओं को रोकने, घर्षण से बिजली उत्पादन, जल बचत के मॉडल बनाकर भविष्य में स्मार्टनेस जीवन पद्धति के उपयोगी मॉडलों का प्रदर्शन किया जिसे सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया। बयाना के दिपिन कक्कड के स्मार्ट सिटी में वाहनों एवं पैदल चलने वाले लोगों से रोड लाइट के लिए ऊर्जा उत्पादन का मॉडल बनाया जिसे अतिथियों ने सराहा।






