निशुल्क साईकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे
सकट.कस्बे के पीएम श्री राउमावि में गुरुवार को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वह पूजा अर्चना के साथ विधिवत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने की वहीं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रामस्वरूप बाबूजी व मुरारी लाल जैमन रहे। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक गुरु सहाय सैनी ने बताया कि राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यालय में कक्षा 9 वीं में अध्ययन करने वाली 33 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की गई। इस दौरान अतिथियों के द्वारा सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जा रही साइकिल योजना में लाभान्वित छात्राओं व साइकिलों को तिलक लगाकर छात्राओं को साइकिल वितरण की गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए सरकार द्वारा साइकिल के अतिरिक्त उच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रों के लिए स्कूटी सहित अन्य कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस के लिए छात्राएं अधिकतम अंक प्राप्त करके इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस मौके पर विद्यालय के व्याख्याता पीड़ी मीना, दिनेश कुमार सैनी, राकेश कुमार मीणा, श्रीकृष्ण मीना, राजेंद्र मीना, अंशु गुर्जर, सोनम यादव वरिष्ठ अध्यापक गुरु सहाय सैनी, गंगा सहाय मीणा, धर्म सिंह गुर्जर, आशीष शर्मा, चंद्र मोहन शर्मा, धमेंद्र जैमन सहित विधालय स्टांप मौजूद रहा।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट