सकट के पीएम श्री विधालय में शुरू हुआ एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों का दो दिवसीय ग़ैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर
सकट. कस्बे के पीएम श्री राउमावि में गुरुवार को एसडी एस सी व एस एम सी सदस्यों का दो दिवसीय ग़ैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ विधालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुआ। इस दौरान देवती विधालय के मुख्य आर पी रामनिवास मीना ने प्रशिक्षण में उपस्थित एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण के बार में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने बालिका शिक्षा,नामांकन,ठहराव, समावेशी शिक्षा जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। वही इस दौरान वरिष्ठ सदस्य रामस्वरूप बाबूजी ने भी अपने अनुभव सदस्यों से शेयर किए। इस दो दिवसीय ग़ैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांकडा बास, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनी का बास व राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौकी दारों की ढाणी के एसडीएमसी व एसएमसी के 30 सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर श्री कृष्ण मीना, मुरारीलाल जैमन, दिनेश चंद्र सैनी, गीता देवी मीणा, कमल सिंह गुर्जर, फूली देवी, खेलता, सीता देवी शर्मा, अनीता देवी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट