पेयजल आपूर्ति नहीं होने से परेशान महिलाओं ने किया सड़क मार्ग जाम

रुपबास (भरतपुर / सोहन सिंह) खबर भरतपुर जिले के रुपबास से है जहाँ रुपबास रुदावल मार्ग स्थित घाटा गाँव की महिलाओं ने 8 दिन से चंबल परियोजना की पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण रोड पर जाम लगा दिया। तेज धूप में तकरीबन ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक स्टेट हाईवे को जाम करके रखा,क्षेत्र में शादियों का सीजन होने की वजह से रोड पर बाहनों की बहुत लंबी कतार लग गई,रोड पर जाम लगने की जानकारी मिलने पर गहनौली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई,एवं सरपंच प्रतिनिधि निहालसिंह योगी, भाजपा की ग्रामीण मंडल महिला अध्यक्ष दीपिका दुवे ने महिलाओं को समझा कर जाम खुलवाया,महिलाओं ने बताया कि गांव में चंबल परियोजना से पेयजल आपूर्ति होती है,लेकिन 8 दिन से जलापूर्ति बाधित है जिसके कारण भीषण गर्मी के बाबजूद काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर ग्रामीणों ने जाम लगाया






