कॉलेज शिफ्टिंग से नाराज आयुर्वेद कॉलेज स्टूडेंट का प्रदर्शन, प्रिंसिपल बोलीं सरकार के आदेश की पालना की
भरतपुर,राजस्थान
भरतपुर में गुरुवार को आयुर्वेद के BMS के स्टूडेंट्स ने कॉलेज की बिल्डिंग को दूर दर्ज इलाके में शिफ्ट करने को लेकर प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स का कहना था कि पहले उनका कॉलेज अखड्ड तिराहे पर था लेकिन, अचानक से अब उनका कॉलेज तुहिया गांव के पास शिफ्ट कर दिया गया है। जिससे उन्हें आने जाने में काफी परेशानी आती है। अब जहां कॉलेज शिफ्ट किया गया है वहां आने जाने के लिए कोई वाहन भी उपलब्ध नहीं है। स्टूडेंट तनु गुप्ता ने बताया की हम सभी BMS के स्टूडेंट हैं। हमारा बैच 2023 में स्टार्ट हुआ था। हमारी स्थाई बिल्डिंग अभी बनी नहीं है। इसलिए हमारा कॉलेज अखड्ड तिराहे पर एक छात्रावास में चल रहा था। अब अचानक से उसे शिफ्ट कर तुहिया गांव में भेज दिया गया है। उस इलाके में वाहनों की व्यवस्था भी नहीं है। आयुर्वेद में पूरे देश से स्टूडेंट एडमिशन लेते हैं। कॉलेज देश के हर कोने का स्टूडेंट है। उनके लिए रहने और आने जाने की व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है। जब हम तुहिया स्थित कॉलेज गए तो, वहां एक ही हॉल के अंदर 4 क्लास चल रही हैं। हमने अपने प्रिंसिपल बीना खंडेलवाल को अपनी समस्या बताई है। उन्होंने हमें डांट कर भगा दिया। नियम के अनुसार एक भवन के अंदर एक ही कोर्स का संचालन होना चाहिए। प्रिंसिपल बीना खंडेलवाल ने बताया है कि जो सरकार ने हमें आदेश दिए उनकी हमने पालना की है। हम स्टूडेंट की परेशानी सरकार को बता रहे हैं। साथ ही स्टूडेंट से भी बात कर रहे हैं। जो संसाधन पुराने कॉलेज में थे वह नई जगह भी शिफ्ट किए जा रहे हैं। हम सरकार को स्टूडेंट की समस्या को अवगत करा रहे हैं।