महुवा सीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी के स्थानांतरण होने पर सीएलजी सदस्यों सहित नागरिकों ने बैंड बाजा घोड़ी पर बैठ कर अभिनंदन कर दी विदाई
महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा थाना सीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी का स्थानांतरण मलारना डूंगर होने पर शुक्रवार को महुवा कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य नागरिकों सहित सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखी, पत्रकारों, पुलिस मित्र,पुलिस स्टाफ ने सीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें माला, साफा, स्मृति चिन्ह, भेट कर बैंड बाजा के साथ घोड़ी पर बैठा कर नाचते हुए महुवा पुलिस थाने से भावभिनी विदाई दी ।
इस दौरानसीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी के कार्यकाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ अपराधों में कमी आमजन से प्रेम पूर्ण व्यवहार अपराधियों मेंभय रहने के चलते अपराधों में कमी लाने को लेकर अनेक गणमान्य नागरिकों ,सीएलजी सदस्यों, महिला सुरक्षा सखीयो, पुलिस मित्र सहित पुलिस कर्मियों द्वारा उनके कार्यकाल को सुखद पूर्ण बताते हुए उनके कार्य और व्यवहार की प्रशंसा की वही की जितेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी का उनके कार्यकाल में सहयोग को लेकरआभार जताते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर पोस बड़ा प्रसादी का कार्यक्रम मैं सभी ने प्रशादी का आनंद लिया ।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी, जिला सीएलजी सदस्य गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, हरिओम केसरी, विमल जैन, रामकिशोर ठेकड़ा, दिनेश पंडित, दिनेश खंडेलवाल, बबलू पाली, दिनेश तांबी, डॉ राकेश अवस्थी, विनोद जादौन, हसमुद्दीन कुरैशी, खेमचंद किवाड़िया, गुलशन साहू, श्रीमती अनीता अवस्थी, हेमंत जांगिड़, सहित सैकड़ो गणमान्य नागरिक, महुवा प्रेस क्लब,पत्रकार गण ,सीएलजीसदस्य, पुलिस मित्र, महिलासुरक्षा सखी, अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, व पुलिस स्टाफ मौजूद रहे ।