संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर द्वारा बयाना वैर भुसावर क्षेत्र का दौरा कर उधानिकी गतिविधियों का किया अवलोकन

भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर द्वारा बयाना वैर भुसावर क्षेत्र का दौरा कर उधानिकी गतिविधियों का किया अवलोकन
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग द्वारा आज़ बयाना वैर भुसावर क्षेत्र का दौरा कर उद्यानिकी गतिविधियों का अवलोकन किया। पंचायत समिति वैर भुसावर क्षेत्र सब्जी तथा फल वाली फसलों के लिए पहचाना जाता है और यहां भरतपुर जिले की अधिकतम फल तथा सब्ज़ियां यहीं पैदा होते हैं। इस क्षेत्र द्वारा अमरूद के उत्पादन के रूप अपनी पहचान है।
इन सभी उद्यानिकी गतिविधियों के अवलोकन हेतु
गांव इटामदा में आत्मा योजनांतर्गत पुरुस्कार विजेता,प्रगतिशील किसान पप्पू धाकड़ के लगभग एक हेक्टेयर फार्म का भ्रमण किया। पप्पू धाकड़ द्वारा एक एकड़ से भी कम क्षेत्र में फूल गोभी की फसल से लगभग डेढ़ लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा प्राप्त किया जा चुका है। एक एकड़ क्षेत्र में टमाटर की फसल पूरे यौवन पर है और लगातार फल दे रही है। लगभग डेढ़ लाख रुपए की आमदनी हो चुकी है और लगभग एक लाख रुपए की आमदनी और हो जाएगी। लगभग सात सौ वर्गमीटर में मटर की फसल से लगभग पंद्रह हजार रुपए की आमदनी हो चुकी तथा लगभग दस हजार रुपए की आमदनी और हो जाएगी। ब्रोकली की फसल दो हजार वर्ग मीटर में बोई हुई है जिससे लगभग एक लाख रुपए की आमदनी हो चुकी है।वर्तमान में लगभग तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लो टनल, मल्चिंग तथा बूंद बूंद सिंचाई पद्धति से तरबूज की फसल लगाई हुई है, जिसमें फ़ूल आ रहे हैं।
फूलगोभी की फसल के बाद इस क्षेत्र में पुनः फूलगोभी, मिर्च, प्याज तथा हरे धनिए की फसल लगा दी है। इस तरह से कहा जा सकता है कि पप्पू जी अपने खेत से लगातार सब्जियों की फसलें ले रहे हैं और अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। पप्पू जी के अनुसार एक हेक्टेयर से कम खेत में पूरे साल में लगभग सात-आठ लाख रुपए शुद्ध मुनाफा प्राप्त कर लेते हैं। पप्पू जी की सभी किसान भाइयों को सलाह है कि बदलाव के समय में परंपरागत फसलों को छोड़कर उद्यानिकी फसलों विशेष रूप से सब्जियों की खेती करेंगे तो निश्चित रूप से अधिक मुनाफा मिलेगा।






