तेज स्पीड कार ने स्कूटी को टक्कर मारी: लड़की का एक पैर तीन जगह से टूटा
भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर कोतवाली थाना इलाके में एक कार ने स्कूटी सवार एक युवक युवती को टक्कर मार दी। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर लगते ही युवक और लड़की सड़क से करीब 7 से 8 फुट ऊपर उछल गए। टक्कर मारने के बाद कार के ड्राइवर ने अपने साथियों को मौके पर बुलाया और मौके पर इकट्ठे हुए लोगों को धमकाते हुए कार लेकर निकल गया। घायल लड़की पिंकी (25) निवासी चमरौली जिला आगरा ने बताया कि वह भरतपुर के केतन गेट इलाके में किराये पर कमरा लेकर रहती है। वह पहले एक डॉक्टर के यहां नौकरी करती थी। अब उसने वहां से नौकरी छोड़ दी। वह अपने दोस्त किशन के साथ स्कूटी से राशन लेने जा रही थी। तभी गोपालगढ़ की तरफ से एक कार आई और, कार ने पीछे से स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। पास ही एक हलवाई की दुकान है। पिंकी उछलकर हलवाई की कढ़ाई में जाकर गिरी। गनीमत यह रही कि उस समय कढ़ाई खाली थी। घटना में पिंकी के एक पैर की हड्डी तीन जगह से टूट गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन, जब तक पुलिस आती तब तक कार ड्राइवर ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और, मौके पर इकट्ठे हुए लोगों को धमकाते हुए अपनी कार लेकर चला गया। बाद में स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा से युवती को अस्पताल पहुंचाया।