तकनीकि समस्याओं का समाधान होने तक जिला मुख्यालय की तहसील में 02 ग्राम पंचायतों पर ही होंगे शिविर संचालित

भरतपुर 10, फरवरी (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के दौरान आ रही एप्लीकेशन संबंधित तकनीकि समस्याओं को देखते हुये शिविर कार्यक्रम के पुनर्निधारण के संबंध में दिशानिर्देश जारी किये गये हैं।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में आ रही तकनीकि समस्याओं के समाधान होने तक अपनी तहसील के शिविर कार्यक्रम को पुनर्निधारण करावें। उन्होंने बताया कि तकनीकि समस्याओं का भारत सरकार के स्तर से समाधान होने तक फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह से प्रत्येक जिले में केवल जिला मुख्यालय की तहसील में 02 ग्राम पंचायतों (02 शिविर प्रति जिला) पर ही शिविर संचालित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के शेष तहसीलों पर पूर्व निर्धारित शिविर कार्यक्रम को तब तक स्थगित रखा जाये जब तक कि केन्द्र के स्तर से इन समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, जिससे आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने बताया कि फरवरी माह के तृतीय सप्ताह से प्रस्तावित आगामी शिविरों के संबंध में अलग से सूचित किया जायेगा। उन्होंने जिले में आयोजित होने वाले फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के संबंध में प्रचार-प्रसार यथावत रखने के लिये भी निर्देशित किया है।






