गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 10 मार्च से होगी प्रारम्भ: एमएसपी 2425 रुपये पर राज्य सरकार ने घोषित किया 125 रुपये प्रति क्विटल का बोनस
पंजीयन 1 जनवरी से शुरू, 25 जून 2025 तक करा सकेंगे पंजीयन

भरतपुर, 10 फरवरी (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पांच केन्द्रों पर 10 मार्च से प्रारम्भ होकर 30 जून तक की जायेगी। किसान 25 जून तक ऑनलाईन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे।
जिला रसद अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि गेहूं बेचान हेतु किसानो को अपना पंजीकरण खाद्य विभाग, राजस्थान सरकार की वैबसाइट https:@@food.rajasthan.gov.in पर दिये गए गेहूं खरीद हेतु किसान रजिस्ट्रेशन के लिंक से ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र, स्वयं अथवा अन्य माध्यम से करवाना होगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया 01जनवरी 2025 से प्रारम्भ हो गई है जो कि 25 जून 2025 साँय 7 बजे तक रहेगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण हेतु काश्तकार का जनआधार कार्ड आवश्यक है। फसल बेचान के समय किसान को जनाधार कार्ड, गिरदावरी, बैंक खाते के विवरण की मूल प्रतियाँ खरीद केंद्र पर प्रस्तुत करनी होगी ।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं की खरीद हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विटल निर्धारित किया गया है एवं राजस्थान सरकार द्वारा 125 रुपये प्रति क्विटल का बोनस घोषित किया गया है। इस प्रकार किसानों को गेहूं बेचान पर 2550 रुपये प्रति क्विटल का मूल्य प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानो को अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर फसल बुवाई की प्रमाणिकता हेतु आवश्यक दस्तावेजों की समस्त औपचरिकतायें पूरी करते हुए भारत सरकार के मापदंडों के अनुसार साफ़ सुथरा गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचने एवं उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने हेतु अपील की गई है। उन्होंने बताया कि खरीद एजेन्सी द्वारा किसानों की उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचान के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जावेगा ।






