अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग: मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम भुसावर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मंच के प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पांच प्रमुख मांगें रखीं। ज्ञापन में बताया कि अधिवक्ताओं और उनके परिवारों पर प्राणघातक हमलों की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक हैं। इसी को देखते हुए पूरे राजस्थान में तत्काल प्रभाव से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की गई है। इसके साथ ही 65 वर्ष की आयु या 30 वर्ष की वकालत पूरी कर चुके अधिवक्ताओं के लिए पेंशन व्यवस्था, सभी अधिवक्ताओं के लिए मेडिकल क्लेम और बीमा पॉलिसी की सुविधा और न्यायिक कार्य के दौरान टोल टैक्स से छूट देने की मांग की गई।






