नगर पालिका चेयरमैन के पति डिफॉल्टर घोषित: बैंक ने मेन गेट पर लिस्ट लगाई, 26 लाख रुपए निकला बकाया

डीग जिले की बैंक ऑफ बड़ौदा कामां शाखा ने कामां नगर पालिका की अध्यक्ष गीता खंडेलवाल के पति को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। बैंक की तरफ से बैंक के मेन गेट पर 16 डिफॉल्टरों की लिस्ट लगाई गई है। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष के पति भगवान दास खंडेलवाल का भी नाम है। उनके नाम के आगे बकाया राशि भी लिखी गई है।
लिस्ट में बताया गया है कि भगवान दास खंडेलवाल ने भगवान दास ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर बैंक से 26 लाख 4 हजार 27 रुपए लिए थे। जो उन्होंने आज तक नहीं चुकाए। इसके बाद उनका नाम डिफॉल्टर की लिस्ट में डाल दिया गया। यह लिस्ट बैंक की तरफ से लगाई गई है।
इसके बारे में जब नगर पालिका अध्यक्ष के पति भगवान दास खंडेलवाल से बात की तो उन्होंने बताया की उन पर बैंक का 26 लाख 4 हजार 27 रुपए बकाया है। वह किसी समस्या के चलते बैंक का पैसा नहीं चुका पाए। अब उन्होंने बैंक को जवाब दिया है कि वह 15 दिन के अंदर पैसा चुका देंगे।
वहीं इस मामले को जानने के लिए जब बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर सनत कुमार से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बैंक की तरफ से किसी भी व्यक्ति की पर्सनल डिटेल्स शेयर करने से मना कर दिया।
कामां नगर पालिका की चेयरमैन गीता खंडेलवाल भी खुद विवादों में रहीं हैं। जब गीता खंडेलवाल कांग्रेस से चेयरमैन थी, उस दौरान 14 जुलाई 2022 को ACB ने चेयरमैन के घर छापा मारा था। ACB ने गीता खंडेलवाल के ड्राइवर हरी सिंह से 1 लाख 32 हजार रुपए जब्त किए थे। कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल और गीता खंडेलवाल के पति भगवान दास खंडेलवाल नहीं मिले थे। कार्रवाई के दौरान ACB ने गीता खंडेलवाल से भी पूछताछ की थी। आरोप था कि यह रकम रिश्वत की थी।






