समय पर होगा मृतक की लाश का पोस्टमार्टम.
जिले में मेडिकल बोर्ड गठन करने हेतु बीसीएमओ/चिकित्सा संस्थान के प्रभारी अधिकारीयो को किया अधिकृत.

सिरोही (रमेश सुथार) जिले में अज्ञात कारणों ,आत्महत्याओं इत्यादि विशेष परिस्थितियों में हुयी मृत्यु के क्रम में लाश का पोस्ट मार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराने हेतु सम्बंधित थाना अधिकारी द्वारा श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही को निवेदन किया जाता है के क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा अद्योहस्ताक्षरकर्ता को उपर्युक्तानुसार मृतक की लाश का पोस्ट मार्टम करने हेतु बोर्ड गठित करने के निर्देश दिये जाते है कि अनुपालना में इस कार्यालय द्वारा पोस्ट मार्टम हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब होता है तथा सम्बंधित थाना अधिकारी पुलिस थाना एवं मृतक के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है अतः अद्योहस्ताक्षरकर्ता के अधीनस्थ संचालित समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर पोस्ट मार्टम एवं मरीज का मेडिकल मुआयना करने हेतु सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने जिले के सभी चिकित्सा संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को आदेशित किया है जिसमें
- प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल सिरोही और शिवगंज -अपने संस्थान के अधीन मेडिकल बोर्ड का गठन कर सकेंगे।
- प्रमुख चिकित्सा अधिकारी उप जिला अस्पताल आबूरोड -अपने संस्थान के अधीन मेडिकल बोर्ड का गठन कर सकेंगे।
- सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला सिरोही -के अपने संस्थान के अधीन मेडिकल बोर्ड का गठन कर सकेंगे।
- जिले के समस्त बीसीएमओ -अपने क्षेत्र के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारीयो के अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी की अनुपलब्धता पर अन्य किसी सीएचसी/पीएचसी कार्यरत चिकित्सको का मेडिकल बोर्ड का गठन कर सकेंगे।
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि विशेष परिस्थितियों एवं उपरोक्त संस्थानों द्वारा मेडिकल बोर्ड का गठन नहीं होने पर प्रकरण सीएमएचओ कार्यालय को भिजवाए ।






