जिला स्तरीय स्काउट गाइड़ प्रतियोगिता रैली अब आयोजित होगी रेलवे स्कूल में

भरतपुर, (13 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला स्तरीय प्रतियोगिता रैली का आयोजन की आवश्यक सुविधाओं को देखते हुये स्थान परिवर्तन किया गया है।
स्काउट व गाइड के जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला स्तरीय प्रतियोगिता रैली का आयोजन जसवन्त प्रदर्शनी मेला ग्राउण्ड में 21 से 25 फरवरी तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित था। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्काउट व गाइड प्रतियोगिता रैली की समस्त आवश्यक सुविधाओं को देखते हुये प्रतियोगिता रैली जसवंत प्रदर्शनी नुमाईश मैदान के स्थान पर अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता रैली स्व. सांवलदास चतुर्वेदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (रेलवे स्कूल) में 21 से 25 फरवरी तक आयोजित की जायेगी।






