अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का आयोजन खैरथल में संपन्न

Feb 14, 2025 - 17:42
 0
अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का आयोजन खैरथल में संपन्न

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल क्रय विक्रय सहकारी समिति लि० में आज अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ खैरथल, वेदप्रकाश सैनी ने इस महत्त्वपूर्ण वर्ष के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत कुल 27 प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में सहकार से समृद्धि योजना के तहत विभिन्न लक्ष्यों को प्राप्त करने पर जोर दिया जाएगा। इनमें पैक्सों में नवाचार, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की स्थापना, राष्ट्रीय सहकारी संस्थाओं से जुड़ाव, अन्न भंडारण क्षमता में वृद्धि, ग्राम पंचायत स्तर पर अलग पैक्स गठन, जैविक कृषि को बढ़ावा, कृषि कार्य हेतु ड्रोन प्रशिक्षण, तथा पैक्सों को कृषक समृद्धि केंद्र के रूप में विकसित करने के लक्ष्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सहकारी संस्थानों में जुलाई माह में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस, नवम्बर माह में सहकार सप्ताह का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। साथ ही, सहकारी संस्थाओं में सदस्यता वृद्धि, निष्क्रिय सहकारी समितियों का पुनर्जीवन, तथा सहकारिता झंडा फहराने जैसे कार्यक्रम भी संपन्न किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान सहकारिता क्षेत्र में नवाचार और समृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। 
कार्यक्रम के दौरान वेदप्रकाश सैनी, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समिति, संगीता यादव, मुख्य कार्यकारी केवीएसएस खैरथल, राजेश शर्मा, व्यवस्थापक, जीएसएस खैरथल, शेष कुमार, शाखा प्रबंधक, एसीसीबी शाखा खैरथल, नवल सिंह, निरीक्षक, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ, खैरथल, जितेन्द्र नागर निरीक्षक उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ खैरथल, कमलकान्त स्वामी निरीक्षक, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ खैरथल, हंसराज यादव, प्रशासनिक अधिकारी उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ खैरथल, राहुल कुमार, क.लि. उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ खैरथल, बच्चू सिंह, व.लि. उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ खैरथल, होशियार सिंह, कैशियर केवीएसएस खैरथल, पुरुषोत्तम पुरी, केवीएसएस खैरथल, महेश कुमार, केवीएसएस खैरथल,अमित कुमार, केवीएसएस खैरथल, नन्नू खां, हारून खां, रामनरेश यादव, किसान, विमला देवी, किसान, एवं अन्य उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है