खैरथल महाविद्यालय में नई किरण अंतर्गत नशा मुक्ति कार्यशाला का हुआ आयोजन

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र के तत्वावधान में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। व्याख्याता राजवीर सिंह मीणा ने बताया कि डिप्टी सीएमएचओ खैरथल डॉ. पूरण मल मीणा ने विद्यार्थियों को तम्बाकू जनित पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों , बीमारियों एवं उनके निदान के बारे में विस्तार से जानकारी देकर नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से नशे की आदत से छुटकारा पाने के सम्बंध में मार्गदर्शित किया।
प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने भी नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले गम्भीर रोगों के प्रति युवाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. दीपक अहलावत और राजवीर सिंह मीणा ने भी युवाओं को इस बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान तनु, शिवानी, रजनदीप, अंशु, मनीषा, मंजीत, अजीत, सचिन , हितेंद्र आदि युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार के साथ संकाय सदस्य सरस्वती मीणा, साक्षी जैन व स्टाफ सदस्य सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल, विक्रम सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।






