लक्ष्मणगढ़ दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने नहीं कराया साफा बंधन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन ) केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री गुरुवार को लक्ष्मणगढ़ दौरे के दौरान श्री राम आदर्श विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास को बजट में विशेष तवज्जो दी गई है, जिसके लिए शिक्षा को पर्याप्त धनराशि प्रस्तावित की गई है। उन्होंने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को लेकर सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस योजना के लिए पर्याप्त बजट आवंटित किया गया है।
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बजट को जनहितकारी एवं लोक कल्याणकारी बजट करार देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी और उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।मंत्री यादव ने कहा कि यह बजट आस्था, अंत्योदय, सबका साथ-सबका विकास और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर केंद्रित है। इससे न केवल आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा, बल्कि आमजन के जीवन में भी खुशहाली आएगी।
अलवर को मिली कई सौगातें
उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पर्यटन, पेयजल, रोजगार और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में यह बजट अलवर के विकास को गति देने वाला है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्होंने बजट से पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अलवर की विकास संबंधी मांगों को रखा था। उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री ने उन मांगों को गंभीरता से लिया और बजट में महत्वपूर्ण स्थान दिया।
उन्होंने बताया कि कस्बे में स्थित श्री सार्वजनिक पुस्तकालय को ₹15 लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई है। जब तक ई पुस्तकालय का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक मै कस्बे में साफा बंधन नहीं कराऊंगा।
लक्ष्मणगढ़ रेफरल चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय में क्रमोन्नति किए जाने को भी बताया। लक्ष्मणगढ़ तहसील के ग्राम हरसाना में 220 केवी बिजली घर निर्माण के लिए भी कार्य प्रगति पर है।
आगमन के दौरान रास्ते में समारोह में शरीक होने से पूर्व मालाखेड़ा रोड बावड़ी के पास कस्बे के गणमान्य नागरिकों एवं संगठनो द्वारा स्वागत के दौरान वस्त्र व्यापार समिति द्वारा कस्बे की जनहित समस्याओं को लेकर बिंदुवार ज्ञापन सोपा। इधर लक्ष्मणगढ़ विकास समिति द्वारा नगर पालिका की मूलभूत आवश्यकताओं एवं परेशानियों के निराकरण सहित कस्बे के विकास के बिंदुओं का ज्ञापन सोपा। सड़क पानी स्वास्थ्य एवं गोचर भूमि, चारागाह भूमि, मंदिरों पर हो रहे अतिक्रमण नगर पालिका द्वारा खाई की जमीन में अवैध पट्टे जारी कर अतिक्रमण किए जाने को लेकर कस्बे वासियों द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोपे गये।






