अघोषित कटौती से आमजन आम उपभोक्ता परेशान

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) गुढ़ागौड़जी कस्बे सहित गाँवो में बिजली कटौती, घंटो तक अघोषित कटौती से आम विधुत उपभोक्ताओं को परेशानियों में गुजर रहे हैंl विद्युत से रोजमर्रा के कार्यों में भारी परेशानी हो रही है l व्यापारी व मोबाइल के रिपेयरिंग वाले दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है l पांच दिन से अचानक अघोषित बिजली कटौती हो रही है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान घरों, दुकानों और बाजार में अंधेरा छा जाता है l साथ व्यापारियों को भी परेशानी लोग बिजली के वापस आने का इंतजार करते रहते हैं l लेकिन कई घंटों तक कोई सुधार नहीं हुआ।
लंबी प्रतीक्षा के बाद, आखिरकार कब तक चलेगी अघोषित कटौती इसके कारण सांय काल में भी ग्रहणी महिलाओं व अध्यनरत छात्रों को भी होमवर्क पूरा नहीं हो पाता जिससे ग्रामीणों में जेपी महला शहीद भगत सिंह जन संघर्ष समिति अध्यक्ष, पूर्व सरपंच दारासिह मेघवंशी, सुनील खेदड़ हर रोज होने वाली बिजली कटौती से गाँव कस्बों में परेशान हो रहे लोगो के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। प्रशासन से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।






